देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील, 1479 करोड़ का आफिस स्पेश

0
मुंबई। फर्मास्युटिकल कंपनी एबॉट इंडिया लिमिटेड ने 435,000sq.ft का ऑफिस एरिया 1479 करोड़ रुपए में खरीदा है। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला में बन रहे गोदरेज बीकेसी में गोदरेज प्रॉपर्टीज लि. ने यह स्पेस बेचा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बीएसई को जानकारी दी कि सिंगल यूजर के साथ उसने देश के सबसे बड़े कमर्शियल एस्टेट डील में यह प्रॉपर्टी बेच दी है। हालांकि, कंपनी की ओर से खरीदने वाले का नाम नहीं बताया गया था।

क्यों खरीदी यह प्रॉपर्टी?
एक अलग स्टेटमेंट में एबॉट इंडिया ने बुधवार को डील का एलान किया। स्टेटमेंट के मुताबिक, कंपनी गोदरेज बीकेसी बिल्डिंग में न्यू कॉरपोरेट ऑफिस में इनवेस्ट का प्लान कर रही है। कंपनी ऑफिस लोकेशन को एक ही स्थान पर करने की कोशिश कर रही है। एक अंग्रेजी अखबार ने 17 सितंबर को रिपोर्ट दी थी कि एबॉट इंडिया गोदरेज बीकेसी में 1400 करोड़ की ऑफिस डील पूरी करने के करीब है। हाल के वक्त में कमर्शियल रियल इस्टेट डील्स में यह सबसे बड़ी खरीददारी कही जा रही है।

क्यों खास है यह डील?
गोदरेज बीकेसी में 1.3 मिलियन स्क्वेयर फीट एरिया (13 लाख स्क्वेयर फीट) सेलेबल है जिसे गोदरेज प्रॉपर्टीज ने डेवलप किया है।
इस स्पेस को गोदरेज प्रॉपर्टीज ने जेट एयरवेज (इंडिया) लि. के साथ मिलकर डेवलप किया है। समझा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट 2016 मिड तक पूरा हो जाएगा।
ग्लोबल रियल इस्टेट कंसल्टेंसी कुशमैन और वेकफिल्ड इस डील में एडवाइजर थे।

प्रॉपर्टी बेचने वाले ने क्या कहा?
गोदरेज प्रॉपर्टीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ''गोदरेज बीकेसी प्रोजेक्ट में हम इतनी बड़ी डील पूरी कर खुश हैं।'' उन्होंने कहा कि यह डील कमर्शियल प्रोटफोलियो में कैपिटल इनवेस्टमेंट को बढ़ाएगी और कंपनी की ग्रोथ को तेजी देगी। बता दें कि गोदरेज प्रॉपर्टीज फिलहाल 12 शहरों में 10.25 मिलियन स्क्वेयर मीटर (110.30 मिलियन square feet) रेसिडेंशियल, कमर्शियल और टाउनशिप प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।

खरीदार ने क्या कहा?
एबॉट इंडिया का मानना है कि गोदरेज बीकेसी में वह 2016 तक शिफ्ट कर जाएंगे। यहां 1500 से ज्यादा एमप्लॉय काम कर सकेंगे।
एबॉट के चेयरमैन और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर माइल्स डी व्हाइट ने कहा, ''एबॉट के लिए भारत दुनिया में एक अहम जगह है।''
भारत में एबॉट इंडिया के 1400 से ज्यादा एमप्लॉय हैं।
भारत में यह 1 बिलियन डॉलर की बिक्री करता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!