भोपाल। घरेलू सिलेंडर के दाम घटने का सिलसिला चौथे माह भी जारी रहा। बुधवार की आधी रात से सिलेंडर के दाम 44.50 रुपये और कम हो गए। पहली अक्तूबर से ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर अब 517 रुपये का मिलेगा।
अभी तक उपभोक्ताओं को यह 615.50 रुपये का मिल रहा था। इस तरह उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 44.50 रुपये की राहत मिलेगी। सिलेंडर के दाम कम होने के कारण उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर मिलने वाली सब्सिडी भी कम मिलेगी। अभी उपभोक्ताओं को 177.68 रुपये सब्सिडी मिल रही है।
कमर्शियल सिलेंडर महंगा
कमर्शियल सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को गैस मंत्रालय ने झटका दिया है। उन्हें यह सिलेंडर अब 1,200 रुपये का मिलेगा। उन्हें अभी तक यह सिलेंडर 1155.50 रुपये में मिल रहा था।
चार माह में 127 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
घरेलू सिलेंडर के दामों में सरकार ने लगातार चौथे माह कमी की है। सितम्बर में भी सरकार ने उपभोक्ताओं को 26.50 रुपये की राहत दी थी। इसी तरह अगस्त में भी सरकार ने सिलेंडर के दाम में 24 रुपये की कमी की थी। जुलाई में सिलेंडर के दाम एकमुश्त 17 रुपये घटे थे।
हालांकि, जून में सरकार ने सिलेंडर के दाम में 11 रुपये का इजाफा किया था। तब सिलेंडर के दाम 666.50 रुपये तक पहुंच गए थे। लेकिन, जुलाई से दाम गिरने का सिलसिला जारी है। इस तरह सरकार चार माह में 127 रुपये की राहत दे चुकी है।