ग्वालियर। 14 साल से ननद का पति, मुझे कॉल कर अश्लील बातें करता है। सामने आने पर अश्लील इशारे करता है। कुछ दिन पहले महिला मायके आ गई। इसके बाद भी आरोपी ने कॉल करना बंद नहीं किया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे दी। घटना अगस्त वर्ष 2001 से आज तक की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुरा निवासी एक 34 वर्षीय महिला की शादी अगस्त 2001 में झांसी में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही रिश्ते में ननदोई भवानी शंकर निवासी डबरा उसे कॉल करने लगा। पहले वह यहां वहां की बातें करता फिर अश्लील बातें करने लगा। रिश्तें न बिगड़ें महिला सहन करती रही।
इसके बाद आरोपी लगातार कॉल करता रहा। इतना ही नहीं जब भी घर में किसी कार्यक्रम या समारोह में आमने सामने आते अश्लील इशारे करता। अभी कुछ दिन पहले महिला अपने मायके आई थी। यहां भी आरोपी का कॉल आया। जब सहन सीमा खत्म हो गई तो महिला ने विरोध किया। जिस पर आरोपी ने जान से खत्म करने की धमकी दे दी। परिजन की सलाह लेकर महिला ने थाने में शिकायत की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
