ग्वालियर। आंतरी नगर पंचायत में 14 लाख के एक चैक पर सीएमओ के फर्जी हस्ताक्षर पाए गए हैं। इस मामले में शक की सुई नगर पंचायत अध्यक्ष भारत सिंह की ओर घूम रही है। मामले का पता तब चला जब बैंक ने हस्ताक्षर मिलान ना होने पर चैक बाउंस कर दिया और इसकी जानकारी सीएमओ को दी।
सीएमओ गीता मांझी ने एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। सीएमओ गीता मांझी ने सेंट्रल मप्र ग्रामीण बैंक द्वारा भेजे गये पत्र के आधार पर भारत सिंह यादव और अन्य फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ जांच और कार्यवाही के लिये आवेदन दिया है। उनका कहना हैं कि चैक पर मेरे हस्ताक्षर नही हैं, जांच के लिये एसपी को आवेदन दिया है। उधर आंतरी थाने में सीएमओ द्वारा आवेदन देने पर नगर पंचायत का रिकाॅर्ड थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने आवेदन के आधार पर सीएमओ गीता मांझी की उपस्थिति में रिकाॅर्ड सील करवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।