भोपाल। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत 10 वर्ष में विकास और निर्माण की 9,783 घोषणा की गई थीं, जिनमें से 8,489 घोषणा पूरी हो चुकी हैं। लम्बित 1,294 घोषणा पर संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। यहां याद रखना होगा कि ये घोषणाएं विकास और निर्माण की हैं, दूसरे विषयों की नहीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विभिन्न अवसर पर की जाने वाली घोषणाओं पर अमल के लिये मुख्यमंत्री सचिवालय में एक विशेष सेल गठित है, जो विभागवार सतत मॉनीटरिंग करता है। मुख्यमंत्री ने 14 दिसम्बर, 2013 से आज दिनांक तक कुल 1,341 घोषणा की। इसमें से 279 घोषणा पूरी हो चुकी हैं और 303 घोषणा पूर्ण सतत श्रेणी की हैं, जिन पर संबंधित विभाग ने स्वीकृतियाँ जारी कर कार्य शुरू कर दिये हैं। इनमें निर्माण कार्य आदि शामिल हैं। लम्बित 779 घोषणा पर संबंधित विभाग द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही की जा रही है।