इंदिरा और नेहरू बिना सोशल मीडिया के ही बहुत पॉपुलर थे: शिवसेना

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अपने दूसरे अमेरिका दौरे से लौट आए हैं। मोदी इस बार सिलिकॉन वैली भी गए थे। वहां लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारों से उनका स्वागत किया लेकिन एनडीए में शामिल शिवसेना मोदी की इस विजिट पर चुटकी ले रही है।

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि नरेंद्र मोदी बहुत पॉपुलर नेता हैं। वह जहां भी जाते हैं, उनके नाम के नारे लगते हैं, लेकिन नेहरू और इंदिरा गांधी भी बेहद पॉपुलर थे। उनकी पॉपुलैरिटी तब भी थी, जब सोशल मीडिया का जमाना नहीं था।’

अखबार में आगे लिखा है, ‘दूरदर्शन और टेलिकम्युनिकेशन में रिवोल्यूशन इंदिरा गांधी सरकार के वक्त आया। दूरदर्शन ने टेलिकास्ट 1982 में शुरू किया। इस काम को राजीव गांधी ने आगे बढ़ाया। वे कंप्यूटर लाए और तय किया कि देश के हर गांव में फोन और एसटीडी बूथ हों। उन्हें और उनके एडवाइजर सैम पित्रोदा को भारत में टेलिकम्युनिकेशन सेक्टर का आर्किटेक्ट माना जाता है।’

मनमोहन, नरसिंह राव की भी की तारीफ
‘सामना’ में कहा गया है कि देश की इकोनॉमी मजबूत करने में पूर्व पीएम नरसिंह राव और मनमोहन सिंह ने भी अहम रोल निभाया। मोदी दूसरे देशों में बहुत पॉपुलर हैं लेकिन राव और मनमोहन ने देश की इकोनॉमी को मजबूत किया और दूसरे देशों के लिए दरवाजे खोले थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!