
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका यात्रा के दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमें उनका कैमरा प्रेम साफ तौर पर दिख रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि जब नरेंद्र मोदी फेसबुक के कार्यालय के बोर्ड पर अपना संदेश लिखकर मीडिया के सामने आए तो मोदी और मीडिया के बीच फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग आ गए। नरेंद्र मोदी ने मार्क जुकरबर्ग को हाथ पकड़कर कैमरे के सामने से हटाया। इस घटना के बाद मार्क जुकरबर्ग काफी असहज दिखे।