मप्र बीजेपी की वेबसाइट पर मोदी की निंदा, देश के खिलाफ जहर

Demo pic
भोपाल। मप्र बीजेपी की वेबसाइट पर संडे को अचानक वो सबकुछ दिखाई देने लगा जिसकी उम्मीद तक नहीं की जा सकती। साइट पर 2 बार भारत विरोधी संदेश प्रसारित किए गए। पहली बार वर्ष 1947-48, 1965 व 1999 की भारत पाक लड़ाइयों का जिक्र करते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला गया, मोदी की निंदा की गई, कारगिल के शहीद जवानों के नाम गालियां लिखीं गईं और अंत में कश्मीर को आजाद कराने का संकल्प दोहराया गया।

दरअसल मप्र भाजपा की बेवसाइट हैक हो गई थी। उसे पाकिस्तान हैकर्स ग्रुप ‘डीजे हैक्सी’ ने हैक किया था। देर शाम तक हैकर साइट पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते रहे। भाजपा को जैसे ही वेबसाइट के हैक किए जाने की जानकारी मिली। पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गया और इस पर इन नेताओं के खिलाफ डाली गर्इं टिप्पणियों को आॅफ लाइन किए जाने का काम शुरू हो गया। डीजे हैक्सी पहले भी देश की कई महत्वपूर्ण वेबसाइटों को हैक कर उस पर भारत विरोध संदेश प्रसारित कर चुका है। इसके द्वारा शनिवार को मध्यप्रदेश भाजपा की वेबसाइट पर दो बार भारत विरोधी संदेश प्रसारित किए गए। पहली बार डीजे हैक्सी ने वर्ष 1947-48, 1965 व 1999 की लड़ाइयों का जिक्र करते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला।

इस संदेश में हैकरों ने मोदी द्वारा पकिस्तान के खिलाफ दिए जाने वाले बयानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कारगिल युद्ध में भारतीय जवानों की शहादत पर भी भद्दी टिप्पणी की। शाम को हैकरों ने दूसरे संदेश में जम्मू-कश्मीर को आजाद करने की चेतावनी दी। डीजे हैक्सी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी इस हैकिंग की जानकारी दी। हमले की पुष्टि करते हुए मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ.हितेश वाजपेयी ने कहा कि हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। उनके मुताबिक पाक हैकर पहले भी भाजपा की साइट हैक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम इसकी शिकायत राज्य और केन्द्र के साइबर सेल में भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वेबसाइट को अब ठीक कर लिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!