नईदिल्ली। पाकिस्तान में एक जनजातीय अदालत जिसे जिरगा कहा जाता है, ने एक व्यक्ति को जुर्म के बदले ऐसा जुर्माना लगाया कि अब वो एक नया गुनाह करने निकल पड़ा। पराई औरत से संबंध रखने के अपराध में एक व्यक्ति को 16 लाख का जुर्माना लगाया गया है। उसके पास पैसे नहीं हैं, अत: अब वो अपने बच्चों को नीलाम करने वाला है। यह नीलामी जाकोबाबाद के प्रेस क्लब में होगी।
गुलाम रसूल कातोहर ने जिरगा द्वारा लगाए गए जुर्माने के भुगतान के लिए मंगलवार को अपने परिवार के चार बच्चों को पाकिस्तान के जाकोबाबाद प्रेस क्लब में नीलामी पर रखा। बच्चों की उम्र आठ साल से तीन साल के बीच है।
कातोहर का कहना है कि खोसो कबीले के एक पारिवार ने उसके बेटे पर दो साल पहले खोसो जनजाती की एक महिला से विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह परिवार रविवार को इस मामले को जिरगा में लेकर गया और उसका बेटा दोषी पाया गया, जिसके कारण उस पर 16 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने कहा कि वह जुर्माने की रकम अदा कर पाने की स्थिति में नहीं है और इसलिए उसने अपनी दोनो बेटियों और दो पोतियों को नीलामी पर रखा है, ताकि वह जुर्माने का भुगतान करके अपने परिवार को हिंसा से बचा सके।