उज्जैन। यहां दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने 15 लाख रुपए की लूट कर डाली। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। शहर की सब्जी मंडी में गंगाराम नंदराम फर्म का मुनीम नवीन साहू अपने साथी के साथ बैंक से 15 लाख रुपए लेकर बाइक से फर्म की ओर जा रहा था। रास्ते में पांच नकाबपोश बदमाशों ने नवीन पर चाकू से हमला कर दिया। जब नवीन ने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने रिवाल्वर अड़ा दी और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
विरोध में मंडी बंद
इस घटना से नाराज व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मंडी बंद की दी। मंडी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंडी समिति के सदस्य विक्रम सिंह पटेल का कहना है कि, लूट की इस घटना ने मंडी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर कर दी है।
घटना के वक्त मंडी का कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नजर नहीं आया। मंडी सदस्य का आरोप है कि मंडी में सुरक्षा की कमान संभाल रही सिक्योरिटी एजेंसी ने कागजों पर तो 50 सिक्योरिटी गार्ड को रख रहा है, लेकिन मौके पर एक भी दिखाई नहीं देते।
