छिंदवाड़ा। chitransh technology pvt ltd छिंदवाड़ा में लोगों को लुभावनी योजनाओं का लालच दे लाखों समेटकर फरार हो गई। इस कंपनी ने प्रत्येक व्यक्ति से 35 हजार रुपए वसूले। बदले में कई ललचाने वाले लाभ देने का वादा किया था। पुलिस ने कंपनी के 8 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर निवासी प्रदीप पिता मनीष मित्रा ने बताया कि जिले में कुछ साल पहले आई चित्रांश कंपनी के संचालक एवं कर्मचारियो के द्वारा लोगों को प्रलोभन देकर सामग्री देने की बात कहीं गई थी। जिसके एवज में ग्राहकों से 35-35 हजार रुपए लिए गए और उन्हें न तो योजना के अनुसार दिया गया प्रलोभन का लाभ दिया गया और न ही एलसीडी दी गई। कंपनी के द्वारा जिले भर में सैकड़ो लोगों से लाखों रुपए योजना के नाम पर ऐंठे है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने नागपुर निवासी कंपनी के आरोपी सुधीन्द्र मोहन माथुर एवं सुधा सुधीन्द्र मोहन माथुर सहित 8 लोगों के खिलाफ धारा 420, 406 का अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।
फरार हो गई कंपनी
योजना के नाम पर लाखों रुपए डकारने वाली कंपनी पिछले कुछ माह से छिंदवाड़ा में नहीं है। कंपनी के कर्मचारी भी लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। इधर कंपनी के कर्मचारियों के प्रलोभन में फंसे ग्राहक अब दफ्तर के चक्कर काट रहें है। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।