भोपाल। जरा बताइए, यदि आपको किसी मामले में पुलिस ने पकड़ लिया है और उसी वक्त आपका इंटरव्यू है तो क्या उस इंटरव्यू को आपके छूटने तक स्थगित रखा जा सकता है ? लेकिन मप्र में भ्रष्टाचार के आरोपियों की ताकत देखिए। लोकायुक्त की जांच में आय से अधिक संपत्ति के दोषी पाए गए सेडमैप के जितेंद्र तिवारी के लिए ईडी का इंटरव्यू रोक दिया गया है। श्री तिवारी ने हाईकोर्ट में लोकायुक्त को चेलेंज किया है। जब तक तिवारी को क्लीनचिट नहीं मिल जाएगी तब तक इंटरव्यू नहीं होंगे।
यह सबकुछ दबे छुपे नहीं बल्कि खुलेआम चल रहा है। ईडी का इंटरव्यू मंगलवार को था परंतु उसे रोक दिया गया है, क्या हुआ और क्यों हुआ पढ़िए
- जितेन्द्र तिवारी लोकायुक्त की जांच में दोषी पाए गए हैं अत: वो इंटरव्यू के लिए पात्र नहीं हैं।
- जितेन्द्र तिवारी ने लोकायुक्त की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है और उसके दस्तावेज पेश किए।
- बस इसी को आधार बनाकर इंटरव्यू रोक दिया गया।
- उघोग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक तिवारी की चुनौती वाली याचिका का फैसला नहीं हो जाता, इंटरव्यू की तारीख तय नहीं होगी।