आनंद ताम्रकार/बालाघाट। विगत शुक्रवार को बालाघाट के कालीपुतली चौक में मोदी का पुतला जलाने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इस पुतला दहन के दौरान थानेदार अभिषेक गौतम की वर्दी में आग लग गई थी। वो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है।
इस घटना के सिलसिले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल सहित अन्य कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधि मंडल कल पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी से मिला और इस घटना पर खेद जताया लेकिन पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष से 24 घण्टे के अंदर प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सूची मांगी है। यदि उनके द्वारा सूची नही दी जाती तो सीसीटीवी फूटेज के आधार पर प्रदर्शनकारियों और आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिये है। कालीपुतली चौक में प्रधानमंत्री का पुतला कहां से आया और किस वाहन से लाया गया पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार किसी एम्बुलेंस में यह पुतला लाया गया था।