जबलपुर। धुआंधार जलप्रपात के पास नदी में कूदकर एक अतिथि शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। लोगों ने बताया कि वो सीधे यहां आया और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए हाथ हिलाए, फिर नदी में कूद गया।
चरगवां थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बागरी ने बताया कि न्यू भेड़ाघाट के पास चाय की होटल में काम करने वाले सुम्मी लोधी नामक व्यक्ति ने गुरुवार की शाम 5 बजे सूचना दी थी कि एक युवक धुआंधार में कूद गया है। श्री बागरी के अनुसार घटनास्थल का निरीक्षण करने पर चप्पल के साथ एक बैग मिला जिसमें रखे आधार कार्ड से मृतक की पहचान ग्राम बरगांव थाना बीजाडांडी जिला मंडला निवासी राकेश मिश्रा (30 वर्ष) के रूप में हुई।
श्री बागरी ने बताया कि आधार कार्ड में एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था, जिसमें बात करने पर ओमकार मिश्रा नामक व्यक्ति ने मृतक की पहचान अपने भतीजे राकेश मिश्रा के रूप में की। ओमकार मिश्रा ने जानकारी दी कि राकेश गांव के शासकीय हाईस्कूल में अतिथि शिक्षक था। लिहाजा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर राकेश की तलाश शुरू कर दी है। खबर मिलते ही बीजाडांडी से उसके परिजन गुरुवार की देर रात न्यू भेड़ाघाट पहुंच गए।
