भोपाल। विधानसभा चुनाव में शिवराज को सिरहन दिलाने वाले कांग्रेस के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रचार नहीं करेंगे, जबकि उज्जैन एवं मुरैना में वो खासे लोकप्रिय भी हैं। दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ जैसे दिग्गजों ने भी प्रदेश कांग्रेस को उसके हाल पर छोड़ दिया है।
पीसीसी ने दिग्गजों से समय मांगा था परंतु अभी तक उन्होंने अपनी स्वीकृति नहीं भेजी है। चौंकाने वाली तो यह है कि खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी अब तक चुनाव क्षेत्र में नहीं गए हैं। जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पूरी कमान अपने हाथ में थाम रखी है।
