जिला चिकित्सालय मे लगी आग, लोगों ने बुझाई, कोई मदद नहीं आई

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। देर शाम लगभग 08 बजे जिला चिकित्सालय के लेबर वार्ड के पास रखे जनरेटर में आग लग गई जिससे लेबर रूम सहित प्रसूति वार्ड में अफरा तफरी मच गई। अचानक हुई इस घटना से जिला अस्पताल के एक तरफ बने जननी वार्ड, लेबर रूम में जनरेटर के भीषण रूप से जलने का विषैला धुआं भर गया जहां भर्ती प्रसूताएं, नवजात बच्चे सहित वहां काम कर रही नर्सों का दम घुटने लगा। खबर की जानकारी जैसे लगनी शुरू हुई जिला अस्पताल में मौजूद पीडि़तों के परिजन, सिटी पुलिस के लोगों द्वारा तत्काल जननी वार्ड मे भर्ती मरीजों को नवजात बच्चों सहित स्ट्रेचर आदि का सहारा लेकर सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया।

वहीं जिला चिकित्सालय में लगे अग्रिशमक यंत्र दिखावा साबित हुए जो केवल चिकित्सालय में शो पीस के रूप मे लगे थे। घटना के बाद लोगों के कहने पर अग्रिशमन यंत्र का परीक्षण किया गया तो वह भी फैल था।

घटना के जानकारी के बाद काफी देर से जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक पहुंचे थे तथा नगर पालिका द्वारा दमकल वाहन भी आग पर काबू पा लिये जाने के बाद पहुंचा। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!