आनंद ताम्रकार/बालाघाट। यदि मौके पर फायर बिग्रेड ना होती और उसने तुरंत आग ना बुझा दी होती तो मोदी के पुतले को बचाने के चक्कर में जिंदा जल गए होते बालाघाट के थानेदार।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय बालाघाट स्थित कालीपुतली चौक में प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जा रहा था। इसे बचाने के चक्कर में कोतवाली के थानेदार भी जल उठे साथ ही 3 आरक्षक और एक राहगीर भी झूलस गया। कल शुक्रवार को अपरान्ह घटित हुये इस हादसे में यदि दमकल ने आग बुझाई न होती तो कोतवाली बालाघाट के थानेदार अभिषेक गौतम जिंदा जल गये होते।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया की कालीपुतली चैक में हुये इस हादसे के संबंध में पुलिस ने मौके का वीडियो फुटेज बना लिया है। जिसके जरिये इस वारदात के लिये जिम्मेदार और अन्य लोगों की तस्दीक कराई जायेगी तथा कालीपुतली चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जायेगा।
उन्होने यह भी अवगत कराया की कोतवाली पुलिस ने लगभग 25 अज्ञात कांग्रेसजनों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुचने बलवा और आगजनी का प्रयास करने के तहत धारा 332,353,324,186,147 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
