टीकमगढ। मोहनगढ थाना क्षेत्र के कौडिया गाॅव में एक नाबालिग युवती से उसी की चचेरी भाभी के घर उस समय रेप किया गया जब भाभी घर पर नहीं थी।
घटना के संबंध मे मोहनगढ थाना प्रभारी ने बताया कि 15 वर्षीय पीड़िता ने थाना आकर सूचना दर्ज कराते हुये बताया कि गाॅव के सजातीय गौरव अहिरवार पुत्र मुलायम अहिरवार ने हमारी चचेरी भाभी के घर मे ले जाकर मेरे साथ बलात्कार कर दिया। उस समय भाभी शौच क्रिया के लिये बाहर गई हुई थी। लडकी की सूचना पर आरोपी गौरव के खिलाफ धारा 376.450.3/4 बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया पुलिस ने बताया हे। कि इसी मामले को लेकर लडकी के भाइ जगदीश, रोशन अहिरवार ने आरोपी गौरव अहिरवार की जमकर मारपीट कर दी जिसको अंधरुनी चोटे आई, गौरव अहिरवार की सूचना पर आरोपी जगदीश व रोशन अहिरवार के खिलाफ धारा 323.294.506.बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।