आनंद ताम्रकार/बालाघाट। कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जला रहे थे और पुलिस मोदी के पुतले को बचाने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान पुतले की आग से टीआई झुलस गए, उनकी वर्दी जल गई। इसके अलावा 2 अन्य पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए।
आज अपरान्ह में जिला मुख्यालय बालाघाट के कालीपुतली चौक में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संसद मेे कांग्रेस सांसदों के निलम्बन किये जाने के विरोध में किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं तथा पुतला जलाये जाने से रोकने के प्रयास में आग लगे पुतले से उडी चिंगारी के कारण कोतवाली बालाघाट के थाना प्रभारी अभिषेक गौतम आग से आंशिक रूप से झुलस गये तथा उनकी वर्दी जल गई। साथ ही एएसआई पी के पाण्डे तथा आरक्षक पंकज बघेल, राजेश चौधरी तथा नीरज तिवारी को आंशिक चौटें आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की विवेचना जारी है तथा थाना प्रभारी सहित आग से झूलसे एएसआई और आरक्षक को प्रथामिक उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।
