भोपाल। सीएमएचओ के पास आई एक शिकायत में खुलासा हुआ है कि जेपी अस्पताल डेंटल सर्जन डॉ. निर्मला दुबे अस्पताल आए मरीजों को घेरकर अपने घर ले जातीं हैं जहां उन्होंने प्राइवेट क्लीनिक बना रखा है। शिकायतकर्ता की शिकायत यह है कि उसने 1600 रुपए फीस चुकाकर डॉ. निर्मला दुबे से दांतों की सफाई कराई थी, लेकिन इसके बाद दांत झड़ना शुरू हो गए।
सीहोर की रहने वाली चरणजीत कौर (56) के साल भर पहले तक पूरे दांत थे, लेकिन अब उनके एक दर्जन दांत टूट चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में उनके दांत में अमरूद का दाना फंस गया था। इलाज के लिए उन्होंने जेपी अस्पताल की डेंटल सर्जन डॉ. निर्मला दुबे के बंगले पर दिखाया। यहां उन्होंने अमरूद का दाना निकालने के बाद कहा कि तुम्हारे दांतों में गंदगी ज्यादा है साफ करा लो। इसके लिए वे अपनी कार से चूना भट्टी स्थित उनके मकान ले गईं। दांत की सफाई में उनके 1600 रुपए लगे।
उनका कहना है कि सफाई कराने के कुछ दिन बाद ही उनके दांत हिलने लगे। इसके अगले महीने (नवंबर 2014) में एक दांत टूट गया। तब से हर महीने एक दांत गिर रहा है। वे डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि गिर जाने दो पूरे नए दांत लगा देंगे। साथ ही ऑफर भी दिया कि एक मरीज के इलाज पर दूसरे का फ्री किया जाएगा। सीएमएचओ ने डॉ. निर्मला दुबे को बुधवार को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।