भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेश भर के हजारों कर्मचारी कल भोपाल में एकत्र होकर अपनी मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करेंगे। मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि न्यू दशहरा मैदान टी.टी. नगर में कर्मचारियों की बड़ी सभा का आयोजन दोपहर 12.30 बजे किया गया है । सभा के बाद कर्मचारी रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
रैली की जानकारी देने के लिये आज राजधानी के तकनीकी शिक्षा संचालनालय, लोक शिक्षण संचालनालय, शासकीय मुद्राणालय, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय में कर्मचारियों की गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इन सभाओं को संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा डाॅ सुरेष गर्ग, गोपाल शर्मा, वंदना तिवारी, सुमित द्विवेदी आंनन्द शर्मा, रमेष चिडार, भानू तिवारी एम.एल. मिश्रा, अजब सिंह, यासीन खान आदि ने सम्बोधित किया।
नेताद्वय सर्वश्री अरूण द्विवेदी एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि रैली को लेकर कर्मचारियों में भारी उत्साह है एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने गुस्से का इजहार करने एवं अपनी मांगों के प्रति शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिये राजधानी में एकत्र हो रहे है।
संघ के प्रांताध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांग 10,20 एवं 28 वर्ष में पदोन्नति समयमान वेतनमान दिया जायें, वेतनमान रूपये 5000-8000 एवं वेतनमान रू. 5500-900. में ग्रेड पे रू. 3200 एंव 3600 के स्थान पर रूपये 4200 दी जायें,प्रदेष के कर्मचारियों को 1जनवरी एवं 1जुलाई को वार्षिक वेतन वृद्धि की तारीख केन्द्रीय कर्मचारियों के समान की जायें, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष की जायें एवं नई भर्ती की जायें, दैनिक वेतनभोगी एवं वर्षो से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जायें, अनुकम्पा नियुक्ति नियमों का सरलीकरण किया जायें, अध्यापक संवर्ग को स्कूल षिक्षा विभाग में संविलियन किया जायें आदि प्रमुख है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अरूण द्विवेदी, संरक्षक एल.एन. कैलासिया, प्रमुख प्रवक्ता एवं महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, देवराज सिंह राठौर, जिला शाखा भोपाल के जिला अध्यक्ष विजय रघुवंषी, डी.एस. राजपूत, मोहन अययर, प्रमोद तिवारी, सोहन दास शर्मा, रविकांत बरोलिया, उमाषंकर तिवारी, भानू तिवारी, डा. सुरेष गर्ग, सुमित द्विवेदी, जी.एन. पहारे, फूलेन्द्र बहादुर सिह, अजय जैसवाल वंदना तिवारी, सुनिता पटेल, रामरती यादव, मंजू मेश्राम, अरविंद भूषण श्रीवास्तव, दिनेष शर्मा, कविराज कपूर, रमेष चिडार मुकेष, सुमित द्विवेदी चतुर नारायण शर्मा, मोहम्मद सलीम खान, आदि कर्मचारी नेताओं ने महारैली को सफल बनाने की अपील कर्मचारियों से की है ।