करोड़ों के राज उगल रहा है डॉ. शर्मा का खजाना

भोपाल। पूर्व कृषि सचांलक डॉ डीएन शर्मा के यहां पड़े लोकायुक्त छापे की स्थिति का अनुमान आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि लोकायुक्त का पूरा स्टाफ इस छापे में खर्च हो गया। आफिस में चपरासी तक शेष नहीं रह गया। डॉ. शर्मा के खजाने से अब तक करीब 1500 एकड़ जमीन, विदेशी मुद्राएं, 1 करोड़ के लगभग का घरेलू सामन, 5 कंपनियों के दस्तावेज एवं एक न्यूजचैनल का मालिकाना हक सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामर हुए हैं। यदि सभी संबंधित विभाग इन दस्तावेजों की जांच करें तो मप्र का एक बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा।

छापे की कार्रवाई मंगलवार से शुरू हुई जो बुधवार तक जारी है। शर्मा के विभाग को इस कार्रवाई की सूचना दी जा रही है, वहीं बैंकों से भी जानकारी मंगवाने का काम जारी है। शर्मा 2016 में रिटायरमेंट होने वाले हैं।

डॉ डीएन शर्मा के यहां छापा मारने के लिए लोकायुक्त पुलिस का सारा स्टाफ लगा रहा। हालत यह थे कि कार्यालयीन काम के लिए भी वहां कोई नहीं बचा था।

लोकायुक्त पुलिस को मिली शर्मा के यहां 5 करोड़ रुपए की संपत्ति जिसकी बाजार कीमत ही 15 करोड़ रुपए से ज्यादा है। यह सारी संपत्ति डीएन शर्मा, उनकी पत्नी प्रमिला शर्मा, बेटे गगन और गौरव शर्मा और बहू कनिका शर्मा के नाम है। अब बेमानी संपत्तियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि डॉ. शर्मा की एक डायरी में व्यापमं के राज भी दर्ज हैं परंतु लोकायुक्त ऐसे किसी भी राज को उजागर करने तैयार नहीं।

गौरतलब है कि राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान(सीएट) में डायरेक्टर डॉ डीएन शर्मा 100 करोड़ रुपए का आसामी बताया जा रहा है। शर्मा पर मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस का छापा पड़ा जिसमें 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा तो हो चुका है। शर्मा मूल रूप से ग्वालियर के पास घाटीगांव बरई के रहने वाले हैं। वहां इसका जीवन अत्यंत गरीबी में बीता। उसके बाद शर्मा के जीजा इसे नरोत्तम मिश्रा के पास ले गए, जिनके यहां इसने उनका छोटा-मोटा काम किया। एमपी पीएससी से सिलेक्ट होकर 35 साल पहले असिस्टेंट डायरेक्टर बने। भाजपा सरकार बनने के बाद 2008 से 2014 तक कृषि संचालक रहे, उसी दौरान इन पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। इसकी शिकायत बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री से की तो उन्हें वहां से हटाकर सीएट में पदस्थ कर दिया गया।

अभी तक इतनी संपत्ति का हो चुका है खुलासा
अयोध्यानगर में डुप्लेक्स मकान नंबर 229
एमरोल्ड पार्क में आवास ए-1161
कटारा हिल्स में एचआईजी-16
सुनारी जिला रायसेन में 26 एकड़ जमीन
अयोध्या बाइपास में 10000 वर्गफीट का प्लॉट
बाग मुगलिया में .37 एकड़ कृषि भूमि
समर्धा कलियासोत में .404 एकड़ कृषि भूमि
समर्धा कलियासोत में .850 एकड़ कृषि भूमि
सोने चांदी के जेवरात-19.8 लाख रुपए
नकदी-5.83 लाख रुपए
घरेलू सामान-64 लाख रुपए
20 बैंक खाते
2 लॉकर-42 लाख रुपए के जेवरात और नकद
अमेरिकन डॉलर-1 हजार अमेरिकन डॉलर
चार पहिया वाहन-4
दो पहिया वाहन-2
5 कंपनी-ताज एविएशन टूर एंड ट्रेवल्स
ताज इन्फ्रा डेवलपर्स कंपनी
गोपांचल इंपोर्ट-एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड
विजन स्टेप अप
एक राज्यस्तरीय टीवी चैनल
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!