भोपाल। सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की विद्या परिषद ने कई अहम प्रस्ताव मंजूर किए हैं। सोमवार को सांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ शशिप्रभा कुमार की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक में नए ऑनलाइन कोर्स शुरू करने और जुलाई 2016 से पीएचडी आरंभ करने के प्रस्ताव मंजूर किए गए।
सांची विश्वविद्यालय के वैकल्पिक शिक्षा केंद्र की गतिविधियों को विस्तार देने और भारतीय, तिब्बती और यूनानी के साथ एलोपैथिक चिकित्सा को मिलाकर सेंटर ऑफ इंटीग्रेटेड हीलिंग खड़ा करने पर भी बैठक में फैसला हुआ। सांची विश्वविद्यालय अहम विषयों पर लेक्चर्स की सीरीज भी शुरु करेगा। साथ ही जन-जन की जिज्ञासा से जुड़े विषयों पर सांची विश्वविद्यालय एक सप्ताह की कार्यशाला भी करेगा, जिनमें दर्शनशास्त्र को आधार बनाकर उनके उपयोगी पक्ष को समझा जाएगा।
अमेरिकी विवि से होगा करार
सांची विश्वविद्यालय को हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका के साथ अकादमिक करार समेत कई अन्य प्रस्तावों पर भी विचार हुआ। विद्या परिषद ने जुलाई 2016 से पीएचडी शुरु करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी। बैठक में बौद्ध दर्शन और भारतीय दर्शन पर दो समन्वित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमए शुरु करने को भी सैद्धातिक मंजूरी दे दी। बैठक में कुछ ऑनलाइन कोर्स तैयार करने पर भी विचार हुआ और शुरुआत संस्कृत के ऑनलाइन कोर्स से करने पर सहमति बनी। ग्रीन वास्तु बिल्डिंग और बुद्धिस्ट कम्युनिटी रेडियो कलेक्टिव पर दो नए पाठ्यक्रम को भी सैद्धातिक मंजूरी मिल गई। 21वी सदी में बुद्धिस्ट इंडीक कम्युनिकेशन थ्योरीज़ पर श्रीलंका के प्रोफेसर कंलीगा के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
सेंटर ऑफ इंटीग्रेटेड हीलिंग शुरू होगा
विद्या परिषद ने सांची विश्वविद्यालय के वैकल्पिक शिक्षा केंद्र के कार्यों की सराहना करते हुए उसमें नए आयाम जोड़ने के सुझावों में पालकों और शिक्षकों के लिए दो दिन की कार्यशाला की सलाह दी। परिषद के सदस्यों ने आयुर्वेद, तिब्बती चिकित्सा, यूनानी एवं सिद्ध के साथ एलोपैथी को मिलाकर एक समन्वित चिकित्सा की दिशा में काम करने के लिए सेंटर ऑफ इंटीग्रेटेड हीलिंग खड़ा करने की भी सलाह दी, जिसे कार्यरूप में तैयार करने पर फैसला हुआ।
लेक्चर की सीरीज भी शुरु होगी
विद्या परिषद की बैठक में कई डवन् प्रस्तावों पर भी विचार हुआ। विश्वविद्यालय आगामी महीनों में जन-जन की जिज्ञासा और लोकप्रिय विषयों पर लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों के लेक्चर की सीरीज भी शुरू करेगा, जो मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में होगी। सांची विश्वविद्याल के ग्राम बारला स्थित अकादमिक परिसर में हुई विद्या परिषद की बैठक में कुलपति प्रो. डॉ शशिप्रभा कुमार के साथ कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति और विद्या परिषद सदस्य प्रो. उमा वैद्य और मुंबई विश्वविद्यालय की प्रो. शुभदा जोशी, पुणे विश्वविद्यालय के प्रो. प्रदीप गोखले और सांची विवि के कुल सचिव राजेश गुप्ता शामिल हुए।