भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक ट्रक चालक ने बाइक पर जा रहे एक परिवार को कुचल दिया। इससे मासूम बेटी और उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक अट्टा सूजा खां में रहने वाले मोहम्मद जावेद नामक व्यक्ति रात को अपनी पत्नी तमसी और एक साल की बेटी तस्फी के साथ भोपाल मेमोरियल अस्पताल की तरफ जा रहे थे। तीनों लोग बाइक पर सवार थे और अस्सी फीट रोड से वे भोपाल मेमोरियल अस्पताल की ओर मुड़े थे कि एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और उनकी गाड़ी पर चढ़ गया। इससे तमसी और तस्फी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं जावेद को गंभीर चोटें आई हैं।
