मप्र के भाजपा विधायकों की गुंडागर्दी अमित शाह तक पहुंची

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो विधायकों कालू सिंह और सतीश मालवीय सहित उज्जैन के पार्टी के पूर्व नगर महामंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इनके खिलाफ मारपीट की शिकायतें हैं। इस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश नेतृत्व से तीनों का स्पष्टीकरण लेने को कहा था।

उज्जैन की घटिया विधानसभा सीट से विधायक सतीश मालवीय एवं उज्जैन बीजेपी के पूर्व नगर महामंत्री भंवर सिंह ने सार्वजनिक तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। यही नहीं, इस विवाद में गोली भी चली थी। वहीं धरमपुरी (धार) से पार्टी विधायक कालूसिंह का टोल नाके पर कर्मचारियों से विवाद हुआ था जिसमें विधायक ने वीडियो फुटेज में पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ करते दिखाई दिए।

दोनों घटनाओं का वीडियो वायरल होने से मीडिया की सुर्खियां बनी थीं। इन वीडियो को देखकर ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रदेश नेतृत्व से इस बारे में पूछताछ की थी। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने शुक्रवार की दोपहर तीनों नेताओं को नोटिस भेजे और कठोर कार्रवाई के संकेत दिए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !