बेंगलुरु। महानगर पालिका के 197 निकायों में हुए चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है। बीजेपी को सबसे ज्यादा 100 सीटें हासिल हुई हैं। वहीं कांग्रेस को 76, जेडी(एस) को 14 और अन्य को 8 सीटें मिली है। जीत के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
शनिवार को बेंगलुरु के 197 निकायों में वोट डाले गए थे। हालांकि ये जानकारी मिली थी कि इस मतदान में सरकारी कामकाज से नाराजगी और निकायों में विकास न होने के चलते बहुत कम मतदाताओं ने हिस्सा लिया था।
पिछले निकाय चुनाव के दौर में राज्य में बीजेपी का शासन था नतीजतन बीजेपी ने 198 में से 116 सीटों पर कब्जा किया था. जबकि कांग्रेस 62 और जेडीएस 14 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 सीटें मिली थी।