सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। नगर पंचायत लांजी में अध्यक्ष पद पर मीराबाई पत्नि नानाजी समरिते बहुजन समाज पार्टी विजयी घोषित की गई है। उन्होने भारतीय जनता पार्टी के युगेश शोभाराम रामटेककर को 207 मतों से पराजित किया।
श्रीमति मीराबाई समरिते पूर्व विधायक किशोर समरिते की माताजी हैं। 15 वार्डो के पाषर्दो के घोषित परिणामों के अनुसार भाजपा के 7, कांगेस के 5, 2 निर्दलीय तथा बहुजन समाज पार्टी का 1 प्रत्याशी विजयी हुये है।