भोपाल में फल-फूल के पौधों की होम डिलेवरी बस एक कॉल पर

भोपाल। शहर में ऐसे कई लोग होंगे जो अपने घर में फल एवं फूलों के पौधे लगाना तो चाहते है लेकिन तकनीकी ज्ञान के अभाव में ऐसा नहीं कर पाते। लेकिन अब उनसे एक फोन से घर की बगिया में फल और फूल के पौधे लग सकेंगे। ऐसा संभव हुआ है राज्य सरकार के उद्यानिकी विभाग द्वारा शुरू की गई 'गार्डन एट कॉल' योजना से।

योजना का लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति एक फोन कॉल से अपने घर में जितने चाहे उतने पौधे, फूलों की बगिया या किचन गार्डन बनवा सकता है। बस इसके लिये उन्हें नाम-मात्र का शुल्‍क देना होगा। वे अपने बगीचे के रख-रखाव के लिये भी इस पहल का लाभ ले सकते है। घर की बगिया में पौधे आदि लगवाने के लिये 'गार्डन एट कॉल' के फोन नम्बर 2553655 या मोबाइल नंबर 9425378167 पर कॉल कर अपना नाम, पता तथा उद्देश्य बताना होगा। समय और तिथि निश्चित होने पर उद्यानिकी की टीम उनके घर पहुँच जायेगी। इसके साथ मोबाइल नम्बर 9826264685 पर एसएमएस या व्हाटसएप से नाम, पता, टेलीफोन नंबर भेजकर भी 'गार्डन एट कॉल' का लाभ लिया जा सकता है। गुलाब उद्यान से शुरू हुई योजना से लाभ उठाने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!