खुशियों भरा संडे: मिल गया निशांत

भोपाल। पिछले एक सप्ताह से भोपाल के हर आम नागरिक की दुआओं का असर हो ही गया। होशंगाबाद रोड से लापता हुआ 11 वर्षीय निशांत अंतत: मिल गया और वो भी पूरी तरह से सुरक्षित।

निशांत रविवार सुबह गैरतगंज गढ़ी के पास स्थित घने जंगलों में मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार निशांत बिलकुल सुरक्षित है और फिलहाल कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। बागसेवनिया टीआई की टीम निशांत को लेने के लिए रायसेन के लिए रवाना हो गई है।

गौरतलब है कि निशांत की तलाश के लिए होशंगाबाद रोड के करीब 150 लोग दिनरात एक कर रहे थे। भोपाल पुलिस ने भी 200 जवानों की टीम को निशांत की तलाश में लगा दिया था। भोपाल के लाखों परिवारों का निशांत से कोई रिश्ता नहीं था परंतु हर कोई निशांत की ताजा खबर जानना चाहता था। वाट्सअप पर निशांत के फोटो वायरल हो रहे थे। एक प्रकार से सारा शहर निशांत के लिए दुआएं कर रहा था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!