बुलंदशहर। यूपी के बागपत जिले की खाप पंचायत ने एक लड़के को जाट की लड़की से प्रेम करने और उसे घर से भगाकर ले जाने की सजा उसके घरवालों को सुनाई है। खाप पंचायत ने फरमान जारी कर दिया है कि लड़के की दो बहनों के साथ गैंगरेप कर उन्हें नंदा घुमाया जाए। इस फैसले के बाद से लड़के का परिवार दहशत में है।
इस फैसले के बाद खौफ में जी रहा बागपत का यह परिवार घर छोड़कर इधर-उधर भटकने को मजबूर है। इस बीच लड़के की बहन ने सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है जिसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार और पुलिस महानिदेशक, बागपत के एसपी तथा दिल्ली पुलिस समेत अन्य को नोटिस जारी किया है।