भोपाल। पुराने विधानसभा भवन मिंटो हाल को जल्द से जल्द संरक्षित करने का काम शुरू कर दें, ज्यादा देरी की तो यह भवन गिर जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक भवन को कन्वेंशन सेंटर बनाने का काम किसी निजी निवेशक को देने की बजाए पर्यटन विभाग खुद करे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिंटो हाल से लगी जमीन को निवेशक को देकर पांच सितारा होटल बनाया जा सकता है। यह पिछले कई सालों से न्यायालय और विभागों की आपसी खींचतान में अटका है। अब सब कुछ साफ है, इसलिए विभाग जल्द काम शुरू कर दे।