भोपाल। गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने सागर पब्लिक स्कूल के लापता पांचवीं कक्षा के स्टूडेंट की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। वे लापता स्टूडेंट के परिजनों के घर भी पहुंचे।
साकेत नगर में रहने वाले दीपक झोपे नामक व्यक्ति का बेटा और पांचवीं कक्षा का स्टूडेंट निशांत 14 अगस्त को सुबह अपने सागर पब्लिक स्कूल के लिए निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। स्कूल उसके घर से वॉकिंग डिस्टेंस पर है और उसके लापता होने का पता स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वापस नहीं आने पर पता चला। इसके बाद से आज तक निशांत का कुछ पता नहीं है।
निशांत के पिता दीपक पिछोर में एक फायनेंस कंपनी में काम करते हैं और वे जलगांव के मूलतः रहने वाले हैं। आज इस परिवार से मिलने गृह मंत्री जब पहुंचे तो उन्होंने परिवार वालों को ढांढस बंधाया कि जल्दी ही पुलिस उनके बेटे के तलाश लेगी। वहीं उन्होंने निशांत की सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।