छिंदवाड़ा। चूहे का मल, फंगस और जहरीली जूठन से भरे बर्तन में मध्यान्ह भोजन पकाया गया और छात्रों को बांट दिया। इस जहरीली सब्जी से 50 बच्चे बीमार हो गए। टीचर ने जांच के लिए सब्जी को चखा तो टीचर भी बीमार हो गए।
घटना मप्र के छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा क्षेत्र के पिपरिया राजगुरु गांव के सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूल की है। घटना दिनांक 7 अगस्त 2015। बीमार बच्चों को उनके परिजन इलाज के लिए पहले अमरवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे। उसके बाद सभी बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। स्कूल के एक शिक्षक दुर्गेश डेहरिया ने वही खाना खाया तो वह भी उल्टियां करने लगा। उधर बच्चों के बीमार होने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मध्या- भोजन के बरतने खंगाले, जिसमें सब्जियों में चूहे का मल पड़ा मिला।
