भोपाल। सामान्यत: लड़कियां खतरा देखते ही सहम जातीं हैं परंतु भोपाल की मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाली वेदांशी सामान्य लड़कियों में शामिल नहीं है। उसने अपने घर में चोर को देखा तो उस पर टूट पड़ी। चोर ने एक बैग में सारा सामान भर लिया था। वेदांशी फुर्ती के साथ चोर पर झपटी, संघर्ष किया और बैग को बचा लिया, लेकिन चोर उसके पिता और एक गार्ड को घायल करता हुआ भाग गया।
अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक सुपर डीलक्स ए-49 ओल्ड मिनाल निवासी जीएस तिवारी (49) जनरल इलेक्ट्रिकल्स कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को राखी की खरीदारी के लिए वे पत्नी, बड़ी बेटी शिल्की उर्फ वेदांशी (20) और छोटी बेटी के साथ एमपी नगर गए थे। रात करीब 11 बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे के ताले टूटे मिले। अंदर पहुंचे तो एक बदमाश बैग में सामान भर रहा था। वेदांशी ने दौड़कर बैग पकड़ लिया। दोनों के बीच बैग को लेकर झूमाझटकी होने लगी। इसी दौरान श्री तिवारी ने चोर को पकड़ लिया।
वेदांशी उससे बैग छीनने में तो कामयाब रही, लेकिन झूमाझटकी में तिवारी जमीन पर गिर गए। इस पर भी उन्होंने चोर के पैर पकड़ लिए। इससे बौखलाकर चोर ने उन पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उनके दोनों हाथ और कोहनी में चोट आई। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। पड़ोसी उसे पकड़ पाते इससे पहले वे उनके भी सिर में लोहे की रॉड मारते हुए फरार हो गया। चोर ने बैग में सोने और चांदी के जेवर, कैमरा और हाथ घड़ी भर लिए थे। हालांकि वह घर से केवल मोबाइल ही चुरा ले जा सका।
सुरक्षा गार्ड के हाथ से भी निकल भागा
अयोध्या नगर टीआई आशीष पवार के मुताबिक मिनाल में करीब 90 गार्ड हैं। घटना के बाद आरोपी को एक गार्ड ने पकड़ लिया था, लेकिन उसने उसे भी रॉड मार दी। आरोपी को भागते देख गार्ड ने उसके सिर पर एक पत्थर मारा। फिर भी वह सिर पकड़कर दीवार फांदते हुए भाग निकला। इस जानकारी के बाद कई अस्पतालों में उसकी पूछताछ की गई, लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका।
बैरागढ़ टीआई रहते हैं ठीक सामने
इसी कॉलोनी में बैरागढ़ टीआई गोपाल सिंह भी रहते हैं। घटना उनके मकान के ठीक सामने हुई। वे अपने परिवार के साथ ए-58 में रहते हैं। वारदात के दौरान वह कंट्रोल रूम में आयोजित मीटिंग में थे। उन्होंने बताया कि उनके साढ़ू भाई के बेटे शैलेंद्र सिंह ने भी बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह शैलेंद्र और तिवारी के पड़ोसी श्री जैन के सिर पर रॉड मारकर भाग गया। घटना के बाद टीआई की सूचना पर ही अयोध्या नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
खंभे की लाइट कर दी थी बंद
टीआई गोपाल सिंह का कहना है कि घटना के पहले उनकी लाइन के खंबे की लाइट बंद हो गई थी, जबकि दूसरी जगह के खंबों पर लाइट जल रही थी। सिर्फ एक लाइट बंद होने का मतलब यह है कि इसमें कोई अन्य भी शामिल रहा होगा।
दो साल में लगातार चौथी वारदात
ए-50 में रहने वाले साइमन जी ने बताया कि कॉलोनी में पहले भी चोरियां हुई हैं। करीब दो साल पहले उनके मकान में भी चोर घुसे थे। हालांकि वह घर से ज्यादा सामान नहीं ले जा सके थे। इसके अलावा ए-48 में भी तीन महीने पहले चोरी हुई थी, जबकि उसके पहले उनके बाजू वाले मकान में भी चोरी हो चुकी है।