भोपाल। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव इन दिनों एक साथ कई अखाड़ों में 2-2 हाथ कर रहे हैं। सागर यूनिवर्सिटी के लिए लंगोट बांधकर अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हुए हैं, तो इलाहाबाद हाईकोर्ट के सरकारी स्कूल वाले फैसले का समर्थन करके शिक्षा माफिया के खिलाफ भी आस्तीनें चढ़ा लीं हैं। इन सबके बीच पंडितजी कबड्डी के मैदान में भी 2-2 हाथ करने उतर गए।
मौका था सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के सीजन-2 का, टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर हुए मैच में गोपाल भार्गव दो बार विरोधी टीम के पाले में पहुंचे और कबड्डी के अपने हुनर को दिखाया। टूर्नामेंट में 128 टीमों ने हिस्सा लिया है और विजेता होने वाली टीम को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
