भोपाल। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संचालित किये जा रहे है विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रानिक टेलीकम्युनिकेशन शाखा की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु संस्था स्तर पर कांउसलिंग 13 अगस्त को होगी।
पी.पी.टी.2015/ अर्हकारी परीक्षा (10वीं गणित विज्ञान के साथ) के आधार पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी कांउसलिंग की नियत तिथि को अपरान्ह 01 बजे के पूर्व आवश्यक मूल प्रमाण पत्र के साथ दस्तावेजों की छायाप्रति एवं फीस सहित कांउसलिंग में सम्मिलित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
ब्रांचवार रिक्त सीटों की विस्तृत जानकारी तकनीकी शिक्षा विभाग की बेवसाइट
पर उपलब्ध रहेगी। काउसलिंग हेतु अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एम.पी. ऑनलाइन से कराकर प्रातः 10 बजे संस्था में उपस्थित सुनिश्चित करें।