भोपाल। मप्र के 50 कलेक्टरों में शायद शिवपुरी एकमात्र ऐसा विरला जिला होगा जहां बाढ़ से 11 मौतों और मानसून के लगभग गुजर जाने के बाद रेस्क्यू की तैयारियां शुरू हो रहीं हैं। आपदा राहत सामग्री खरीदने के लिए यहां टेंडर जारी किए गए हैं।
कलेक्टर कार्यालय से 10 अगस्त को जारी किए गए टेंडर में जिसमें पंजीकृत ठेकेदारों से 20 अगस्त तक बंद लिफाफे में सूची अनुसार सामग्री की रेट मंगाई गई है। आप समझ सकते हैं कि 20 अगस्त को टेंडर जमा होंगे, फिर टेंडर खुलेंगे, फिर पर्चेस आर्डर जारी होगा और ठेकेदारी डिलेवरी करेंगे। इस प्रक्रिया में दीपावली आ जाएगी।
बता दें कि शिवपुरी में आपदा नियंत्रण के लिए प्रशासन के पास कोई संसाधन नहीं है। बाढ़ की स्थिति में रेस्क्यू आॅपरेशन चलाने के लिए उधार की सामग्री पर काम चलाया जाता है। सीआरपीएफ एवं आईटीबीपी से सामग्री मंगवाई जाती है तब कहीं जाकर आॅपरेशन शुरू होता है। यहां यह भी उल्लेख करते चलें कि आपदा राहत में लगने वाली सामग्री ना तो बहुत महंगी होती है और ना ही उसकी उपलब्धता मुश्किल है। आप इसे घनी लापरवाही के अलावा कुछ नहीं कह सकते।