100 का माइलेज देगी टाटा की नई कार, कीमत 5 लाख

नई दिल्ली। टाटा ने सबसे सस्ती कार टाटा नैनो बाजार में उतार कर तहलका मचाया था अब कंपनी एक और धमाका करने जा रही है। इस बार ऐसी कार लॉन्च करने जा रही जो, सब के दिलों छा जाएगी। टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलने वाली कार लॉन्च करने जा रही है। 

  • टाटा मेगापिक्सल के रूप में सामने आने वाली यह कार देखने में आकर्षक होगी और इसमें बेहद एडवांस फीचर होंगे।
  • टाटा ने इस कार को 82वें जिनेवा मोटर शो में पेश किया था।
  • तब यह एक कॉन्सेप्ट वीकल के रूप में उतारा गया था।
  • मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है कार।
  • कार को पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है।
  • प्रति किलोमीटर महज 22 ग्राम कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन होगा।
  • टाटा मेगापिक्सल में शानदार एक्सटीयिर और इंटीरियर होगा।
  • साथ में पनारोमिस रूफ, चार लोगों के बैठने की जगह और टच स्क्रीन ऑल इन वन कमांड सेंटर होगा।
  • इस टचस्क्रीन में एसी, वेंटीलेशन, ड्राइविंग मोड, परफोरमेंस और टैम्प्रेचर को कंट्रोल करने की फीचर्स होंगे।
  • साथ ही आप अपने मोबाइल को भी टच स्क्रीन से कनेक्ट कर हैंड्स फ्री मोड पर यूज कर पाएंगे।
  • कार को आसानी से पार्क करने के लिए पार्क अस्सिट सिस्टम भी होगा।
  • टाटा मेगापिक्सल जनवरी, 2016 में लॉन्च हो सकती है।
  • इसकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।
  • 325 सीसी सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस कार में एक लिथियम आयन फास्फेट बैटरी और चलती कार में रीचार्ज के लिए पेट्रोल इंजन जेनरेटर लगा है।
  • टंकी फुल कराने पर यह कार एक बार में 900 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी।
  • कार 100 किमी/लीटर का माइलेज देगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!