MANIT से की इंजीनियरिंग, जॉब छोड़ा, स्क्रीन पर जलवा

भोपाल। भोपाल की हवाओं में हुस्न को नई रंगत मिल ही जाती है। यहां से पढ़कर निकलीं कई लड़कियां छोटे बड़े पर्दों पर अपना जलवा बिखेर रहीं हैं। फराह हुसैन इसी लिस्ट में एक नाम है। गोवा की रहने वाली फराह भोपाल में इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए आई थी। मैनिट जैसे संस्थान से इंजीनियरिंग पूरी की, लेकिन भोपाल ने उसकी असली प्रतिभा को निखारा और आज वो छोटी स्क्रीन पर बड़े किरदार निभा रही है।

भोपाल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकीं फराह हुसैन। वे कई टॉप डीजाइनर्स के लिए शो स्टॉपर बन चुकीं हैं। फराह का जन्म देहरादून में हुआ था। वे गोवा में रहती हैं और टीवी सीरियल बालिका वधु में कमली अखीराज सिंह का किरदार निभा रहीं हैं।

फराह हुसैन
स्कूलिंग - गोवा से
कॉलेज: मैनिट से बीटेक आईटी
अचीवमेंटस: मिस गोवा 2009, फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट-2012 सब टाइटल मिस ब्यूटीफुल लेग, मिस डिवाइन थॉट, मिस ब्यूटी फॉर हेल्थ। चैन्नई इंटरनेशनल फैशन वीक, पंजाब इंटरनेशनल फैशन वीक और कोयम्बटूर फैशन वीकएंड। मनोविराज खोसला, रॉकी एस, अर्चना कोचर, मोनापॉली समेत अनेक नामी डिज़ाइनर्स के लिए शो स्टॉपर रहीं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!