नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। यह राहत पॉलिसी के पते में परिवर्तन के बारे में है। अब एलआईसी की पॉलिसी के पते में परिवर्तन इसकी किसी भी शाखा में करायी जा सकेगी।
एलआईसी के कार्यकारी निदेशक (सीआरएम) ने पिछले सप्ताह भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी जोनल और रीजनल मैनेजरों को पत्र लिख कर सूचित किया है कि अब पालिसी के पते में परिवर्तन देश में कहीं भी करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। अब पॉलिसीधारक एलआईसी की किसी भी शाखा में जा कर बदले हुए पते के समर्थन में प्रमाण पेश कर सकते हैं। इसके बाद पते में परिवर्तन कर दिया जाएगा।
भारतीय जीवन बीमा निगम के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस बारे में पॉलिसीधारकों से काफी पहले से अनुरोध मिल रहा था। इस पर जरूरी छानबीन की गई और विशेषज्ञों ने इसके लिए सभी शाखाओं को अधिकृत करने पर सहमति बनायी।