भोपाल। व्यापमं घोटाले की नए सिरे से जांच करने के लिए सीबीआई ने 40 अधिकारियों की टीम तैयार की है जो सोमवार से अपना काम शुरू करेगी, लेकिन सीबीआई ने अधिकारियों के नाम गोपनीय रखे हैं।
इस टीम में किन-किन अधिकारियों को शामिल किया गया है या इसकी अगुवाई कौन करेगा, इसे लेकर एजेंसी ने कुछ भी नहीं बताया है। जांच एजेंसी ने इस खबर को भी गलत और बेबुनियाद करार देते हुए खारिज कर दिया कि बिहार कैडर के एक अधिकारी सीबीआई टीम की अगुवाई करेंगे।
सीबीआई के प्रेस सूचना अधिकारी आरके गौड़ ने बताया कि भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सीबीआई ने व्यापम से जुड़े सभी मामलों की जांच का जिम्मा संभालने के लिए एक टीम का गठन किया है। सीबीआई टीम सोमवार को भोपाल पहुंचेगी और जांच का जिम्मा संभालने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
