देश के प्रमुख मैनेजमेंट टेस्ट्स में शुमार कैट के पैटर्न में इस बार आईआईएम ने बदलाव किया है। इस बार देश भर में एग्जाम एक ही दिन 29 नवंबर को कराया जाएगा।
दो पारियों में होने वाला कैट का स्कोर अलग-अलग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के साथ 19 आईआईएम के लिए मान्य होता है। एक्सपर्ट राहुल गुप्ता कहते हैं इस बार हाेने वाले बदलाव कैंडीडेट्स के लिए एक सकारात्मक पहल है।
कैट में कब क्या
-6 अगस्त से रजिस्ट्रेशन होंगे।
-20 सितंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि।
- ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 15 अक्टूबर से।
- रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में।
ये होंगे बदलाव
- टेस्ट में तीन सेक्शन होंगे। इसमें क्वांटेटिव एप्टीट्यूट, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एंड रीडिंग कांम्प्रिहेंशन शामिल रहेंगे।
- क्वांटेटिव एप्टीट्यूट से 34, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग से 32 और वर्बल रीडिंग एंड कांम्प्रिहेंशन से 34 क्वैश्चन रहेंगे।
-कैंडीडेट को हर सेक्शन के लिए 60 मिनट मिलेंगे। 60 मिनट के 1 टेस्ट के दौरान एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में मूव नहीं कर सकेंगे।
- नॉन एमसीक्यू क्वैश्चन भी इंट्रोड्यूस किए गए हैं। कैंडीडेट्स को स्क्रीन पर आंसर टाइप करना होगा।
