भिंड। ड्रोन बड़े काम की चीज साबित हो सकता है। अमेरिका आतंकियों पर बम बरसाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था है तो मप्र में प्रशासन ने खनिज माफिया के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए ड्रोन की मदद से वीडियोग्राफी कराई।
खनिज विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला का कहना है कि अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अपनाया जा रहा है। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो सरकार आने वाले दिनों में प्रदेशभर में अवैध उत्खनन के मामलों में पड़ताल के लिए ड्रोन की मदद लेगी या इसका इस्तेमाल अवैध उत्खनन रोकने के लिए लगातार निगरानी के लिए भी किया जा सकता है।
