नई दिल्ली। रसोई गैस की सब्सिडी 2 मिनिट में 'गिव इट अप' कर देने की अपील करने वाली मोदी सरकार की सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद की कैंटीन में दी जा रही सब्सिडी को 2 मिनिट में 'गिव इट अप' नहीं किया, बल्कि मामले को लम्बा उलझा दिया। इतना ही नहीं सवाल उठाने वाली मीडिया पर भी उंगली उठाई।
उन्होंने कहा कि सांसदों के अलावा कैंटीन का उपयोग पत्रकार, संसद के सभी स्तर के कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी और अतिथि करते हैं। सुमित्रा ने कहा कि सब्सिडी और खाने एवं सेवाओं की गुणवत्ता के विषय को संसद की कैंटीन समिति और प्रेस गैलरी समिति समेत सभी पक्षों के साथ विचार विमर्श के जरिए निपटाया जा रहा है।
बता दें कि पिछले पांच वर्षों में संसद की कैंटीन में 60.7 करोड़ रूपये की सब्सिडी मिली है। यह खुलासा एक आरटीआई में हुआ है और इसके बाद सोशल मीडिया पर सांसदों की काफी निंदा हो रही है।