जबलपुर। ठगी और जालसाजी के नित नए मामले सामने आते जा रहे हैं। यहां अपने ही रिश्तेदार ने एक लड़की का विवाह शादीशुदा युवक से करा दी। सारा झूठ दहेज के लिए बोला गया। अब जब राज खुला तो मामला पुलिस के दरवाजे पर आ गया। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि तुलसी नगर निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके नागपुर में रहने वाले मामा ने वहां सुशील यादव का रिश्ता उसके घर भेजा था। युवक ने उसके माता पिता को झांसे में लेकर शादी करने के लिए राजी कर लिया। युवक के साथ उसका विवाह 6 दिसम्बर 2014 को हो गया।
युवक के परिजनों ने बताया था कि सुशील सिकंदराबाद में सेना में एविएशन विभाग में टैक्निकल रडार असिस्टेंट के पद पर पदस्थ है। युवती ने बताया कि उसके परिजन ने शादी में 15 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवर चढ़ाए थे। शादी के 15 दिन बाद पति सुशील ने सोने चांदी के जेवर बेच दिए।
साथ ही कुछ दिन बाद उसके चाचा शरद यादव आए और 5 लाख रुपए कर्ज होने की बात कहकर उससे रुपए की मांग करने लगे। जब उसने रुपए नहीं दे पाने की बात कही, तो सुसराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद उसका पूरा सामान अपने पास रखकर उसे मायके भेज दिया।
शक होने पर उसके पिता ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसका पति आर्टिनरी डिपो रेजीमेंट में बॉशरमैन के पद पर पदस्थ है। साथ ही उसके पति का पूर्व में एक महिला से विवाह हो चुका है। पहली पत्नी से एक बेटा भी है। इसके अलावा सुशील का जन्म का सन् 1983 बताया गया था, जबकि उसका जन्म तिथि 1978 है। शिकायत पर आरोपी पति सुशील, मामा कैलाश, सास कमला, चाचा ससुर बेनी प्रसाद और ननद नीता और निशा पर मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।