मध्यप्रदेश। छतरपुर में SAF के जवान की आत्महत्या का मामला सामने आया है जहाँ SP आफिस में देर रात ड्यूटी के दौरान आत्म हत्या कर ली, मामले की जानकारी लगते ही SP सहित सारा पुलिस महकमा और आला अधिकारी मौके पर (घटनास्थल SP आफिस) पहुँच गए हैं, और सम्बंधित आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
छतरपुर जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है जहाँ पदस्थ SAF के जवान ने ड्यूटी के दौरान ही आत्महत्या कर ली है, मुकेश गिरी उम्र 40 वर्ष, बैच नंबर 262, D कम्पनी 29 वीं बटालियन SAF दतिया, SLR राईफल नंबर 234/29 Bn. से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार की माने तो जवान 262 मुकेश गिरी हाल ही में 15 दिन की SPL से लौटा है, रात 3 बजे से सुबह 6 बजे तक की थी और इसके साथ 2 अन्य जवान भी तैनात थे। एक अन्य जवान मेवालाल जो ड्यूटी पर तैनात था उसने गनशॉट (गोली) की आवाज सुनी तो वह दौड़ कर गया तो देखा कि जवान मृत पड़ा हुआ है और तत्काल मुझे बताया गया और मैं जिस हालत में था वैसा ही आया।
इस बीच सभी अधिकारी ASP, FSL, CSP, TI, सहित आला अधिकारी कर्मचारी पहुँच गए, स्पॉट विजिट किया जाँच में इस तरह का कोई प्रमाण नहीं मिला कि आत्महत्या का कारण क्या है, जवान के घरवालों को सूचना दे दी गई है, और वरिष्ठ अधिकारीयों को भी अवगत करा दिया गया है, फिलहाल अभी भी जांच जारी है।
इनपुट: मनोज सोनी, छतरपुर 9424785302