भोपाल। व्यापमं मामले में गुस्साए भाजपा विधायकों ने नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे को घेरकर धक्कामुक्की की एवं छाती में घूंसा मारा। नेताप्रतिपक्ष के सीने में घूंसा लगा जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। विधानसभा में एंबूलेंस बुलाई गई एवं उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी के अनुसार सदन के अन्दर व्यापमं मामले में बहस की मांग के बाद जब श्री कटारे अपने सहयोगी विधायकों सुंदरलाल तिवारी, रजनीश सिंह और मधु भगत के साथ सदन से बाहर आ रहे थे तभी भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता और एक अन्य विधायक ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। इससे उन्हें सीने में दर्द उठने लगा। उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।