नई दिल्ली। भूमि अधिग्रहण बिल पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाई है परंतु पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विनम्रता पूर्वक इस मीटिंग में अनुपस्थित रहने की सूचना भेजी है। मीटिंग 15 जुलाई को आयोजित की गई है। मोदी चाहते हैं कि मानसून सत्र से पहले गैर कांग्रेसी राज्यों का इस मामले पर समर्थन हासिल कर लें।
हालांकि, वर्तमान स्वरूप में भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर सूचित किया है कि लंदन जाने से पहले राज्य में ही उनके कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैं और इस वजह से वह इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगी। ममता ने चिट्ठी में पीएम को इस मुद्दे पर अपने नजरिए से रूबरू कराया है और अपील की है कि इस पर विचार किया जाए। मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में शामिल न हो पाने का उन्हें दुख है।