एमबी बोर्ड फर्जी मार्कशीट कांड: मास्टरमाइंड कांग्रेसी निकला

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड, भोपाल की फर्जी मार्कशीट एवं बेवसाइट बनाकर प्रख्यात कॉलेजों में एडमिशन का काला कारोबार कर रहा मास्टरमाइंड कांग्रेसी निकला।

फर्जी कागजात तैयार कर दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों का दाखिला कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। फर्जीवाड़े से जुड़ा इंद्रजीत काकू कांग्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है।

फर्जीवाड़ा कर कॉलेजों में दाखिला कराने वाला इंदरजीत काकू इसी तरह के मामलों में पहले भी शामिल रहा है। इसमें उसके मास्टरमाइंड होने की आशंका है। फिलहाल इंद्रजीत फरार है। इतना ही नहीं, उसका संबंध कांग्रेस से बताया जा रहा है। इंद्रजीत युवा कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। वह दिल्ली राज्य के मालवीय नगर जिले में युवा कांग्रेस का नेतृत्व करता है।

फर्जी दाखिला मामले में चार हो चुके हैं गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बृहस्पतिवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस गिरफ्त में आए दो युवक दिल्ली के दो तो एक युवक यूपी व दूसरा बिहार का है। इनमें सुनील पवार उर्फ गुरुजी और मोहम्मद जुबेर दिल्ली के महरौली और हौजरानी के हैं, जबकि प्रवीन झा समस्तीपुर (बिहार) और रचित खुराना नोएडा (उत्तर प्रदेश) का बताया जा रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !