नई दिल्ली। व्यापमं और ललित मोदी के मामले पर संसद में हंगामा लगातार जारी है। लोकसभा अध्यक्ष के मना करने के बावजूद कांग्रेसी सांसद काली पट्टी बांधकर आए और तख्तियां दिखाईं। इस बीच गुरदासपुर आतंकी हमले को लेकर भी हंगामा हुआ।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें आईपीएल पर एन के प्रेमचंद्रन, मल्लिकार्जुन खडगे, वीरप्पा मोइली, पी करूणाकरण आदि के नोटिस प्राप्त हुए हैं। व्यापमं मामले पर मोहम्मद सलीम, एम बी राजेश एवं अन्य के नोटिस मिले हैं। इसके अलावा साम्प्रदायिक हिंसा पर अधीर रंजन चौधरी के अलावा तेलंगाना में पृथक उच्च न्यायालय स्थापित करने का नोटिस भी प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि ये मामले महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इन्हें अन्य अवसरों पर उठाया जा सकता है। उन्होंने इन नोटिसों को अस्वीकार कर दिया। इस पर कांग्रेस सदस्य तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। कांग्रेस सदस्यों की तख्तियों पर लिखा था, भ्रष्टाचार पर लंबे चौड़े भाषण, ललित मोदी पर क्यों मौनासन’, ‘जब बड़े मोदी मेहरबान, तो छोटे मोदी पहलवान’, मोदीजी 56 इंच दिखाओ, सुषमा, वसुंधरा को हटाओ। प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो’ इस दौरान टीआएस सदस्य भी तख्तियां लेकर तेलंगाना में पृथक उच्च न्यायालय स्थापित करने की मांग करते हुए आसन के समीप आकर नारे लगाने लगे।
राजद के जयप्रकाश नारायण यादव और जदयू के कौशलेन्द्र कुमार, सपा के धर्मेन्द्र यादव आसन के समीप आकर जाति गणना के आंकड़े प्रकाशित करने की मांग कर रहे थे। राज्यसभा सदस्य कल्पतरू दास के निधन के कारण उच्च सदन की कार्यवाही उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित करदी गई।